ईसाई जीवन

नरक का वर्णन नरक कहां है ? नरक का मार्ग कौन नरक जाएगा ? उद्धार न पाने वाले नरक में क्या करेंगे ? क्या परमेश्वर पापियों को सजा देंगे ? नरक से संबंधित बाइबल के शिक्षा पवित्र बाइबल अनंत आग की झील की भयानक सत्यता के विषय में स्पष्ट रूप से सिखाती है । परमेश्वर के द्वारा दिए गए समय में नर्क के इस भयानक दंड से बचने के लिए सब लोगों को सचेत किया जाता है । नरक का वर्णन नरक कहां है ? नरक का मार्ग कौन नरक जाएगा ?

10 नवंबर 2024 in  ईसाई जीवन 7 minutes

प्रार्थना एक नम्र विनती है। जो यीशु मसीह का नाम में पिता परमेश्वर से करना है। स्वयं को स्वर्गीय प्रेमी पिता के सामने प्रकट करना ही प्रार्थना है। प्रार्थना में हमारी आत्मा शब्दों के द्दारा या हमारे मनों के विचार के द्दारा परमेश्वर से बाते करती है। परमेस्वर चाहता है कि हम उसके साथ बातें करें। हम उसके पास धन्यवाद के साथ या विनती के साथ या फिर निराशा के साथ आ सकते है। हमारे पास अपना कोई योग्यता नहीं है; हम सिर्फ यीशु मसीह के द्दारा प्रार्थना में परमेश्वर के पास आ सकते हैं।

Bengali English French Italian Nepali (Macrolanguage) Portuguese Rundi Russian Spanish Telugu

19 जुलाई 2023 in  ईसाई जीवन 5 minutes