क्या आप जानते हैं कि ऐसा भी कोई है जो आपके विषय में सब कुछ जानता है ? परमेश्वर का पुत्र यीशु , सब कुछ जानता है जो आपने किया है । उन्होंने पृथ्वी और जो कुछ इनमें है उसकी सृष्टि की । वह अतीत , वर्तमान और भविष्य को जानता है । वह आपसे प्रेम करता है और आपको पाप से बचने के लिए इस संसार में आया । आपके जीवन में आनंद लाने के लिए उनका एक योजना है । तो तू मुझे जीवन का जल मांगती । मैं प्रसन्नतापूर्वक देता ।”
यीशु आपका मित्र मेरा एक मित्र हैं। वह सबसे अच्छा मित्र है ऐसा कोई पहले कभी नहीं हुआ। वह बड़ा दयालू है और सच्चा है मैं चाहता हूं कि आप भी उसे जाने। उसका नाम यीशु है। बड़ी अनोखी बात ये है कि वह आपका भी मित्र बनना चाहता है। मैं उसके बारे में आपको बताना चाहता हूं। यीशु इस पृथ्वी पर एक छोटे नन्हे बच्चे के रूप में आया। पृथ्वी पर उसके पिता और माता, युसूफ और मरियम थे। वह गौशाला में पैदा हुआ तथा चरणी में रखा गया।