क्योंकि पाप की मजदुरी तो मृत्यु है (रोमियों 6:23)
आईये हम वास्तविकता का सामना करें। शराब, ड्रग्स और व्यभिचार जैसे भयंकर दैत्य परमेश्वर का महान और अच्छा सृष्टि पर हमला और उसे नाश कर रहे हैं। एक विशाल आक्टॅपस का स्पर्शक की तरह वे जवान और वृद्ध दोनों को अपनी झपटता और आकर्षित करता है।
एक संक्रामक बिमारी आज के समाज पर बड़े अनुपात में फैला हुआ है। शराब, ड्रग्स और व्यभिचार का श्राप बहुत से लोगों को बिना किसी लंगर के, अनन्त विनाश की और बहका ले गया है। लोग अपने मित्रों के द्वारा साथ ही संवादमाध्यम (मीडिया), पत्रिकाएं, समाचार पत्र और टेलीविजन की विज्ञापन के द्वारा चरित्रहीनता के विषय में सरलता से प्रभावित हुए हैं। मस्तिक में उस विन्दु तक प्रहार हुआ है जहाँ एक संभ्रम और हताशा का भंवर है, जिसका नतीजा आत्मिक और शारीरिक में नष्ट होना है।
ऐसा लज्जाजनक नैतिक व्यवहार के लिए दोषी कौन है? युवा पीढ़ा? शायद नहीं। बहुत से माता-पिता अपने नास्तिक जीविका के द्वारा पाप को स्वीकृति दिए हैं जो उन्हीं के द्वारा युवा पीढ़ी को प्रदान किया जाता है। माता-पिता इससे अंजान हैं कि वे अनैतिक आवेग को नियंत्रण नहीं करने के द्वारा अपने बच्चों को एक शराबी और मादक अशक्ति का सर्वनाश के साथ समाविष्ट कर रहा है। परमेश्वर का नैतिक सिद्धांत को लापरवाही के साथ अनादार किया गया है। एक शक्तिशाली पुकार स्वर्ग की और उठना चाहिए। हम स्वयं को और अपने बच्चों को कैसे बचा सकते हैं?
हमारे घर, स्कूल और कॉलेज ऐसे उत्कृष्ट नागरिक तैयार नहीं कर सकता जो हमारे देश को जरूरत है, जबकि माता-पिताएँ, शिक्षकों और अध्यापकों की शिथिलता के कारण मद्यपान और नशीली पदार्थ (ड्रग्स) का इस्तेमाल को बर्दाशत और प्रोत्साहित किया जाता है। स्कूलों का टूटा हुआ नैतिक स्थिती हमें भयभीत करता है। सिर्फ कुछ ही वर्ष पहले विधार्थियों को निम्न स्तर के नैतिक आचरण व्यवहार करने का अनुमति देने में शिक्षक और अध्यापकों का उदारता के कारण उन्हें बरखास्त किया जाता था।
मादक का इस्तेमाल, आम लोगों का आदर्श को बुरी तरह से भ्रष्ट करता है। विचार, चरित्र और जीवन को नाश करता है। यह मनुष्यों के जीवन में आशीष के लिए दिया हुआ परमेश्वर का पवित्र संस्थापन परिवार को विभाजित और विनाश करता है।
मादक का जोखिम के साथ अवैध शराब के इस्तेमाल में बढ़ोतरी जोड़ा गया है। इन मादकों का बुरा प्रभाव किसी प्रकार के लाभ से भी भारी हानीकारक है। मादक का इस्तेमाल बुरे विचार और मानसिक मनोविकृति का कारण बन सकता है। मादक का इस्तेमाल करने वाले यह स्वीकार करते हैं कि यह एक मानसिक, शारीरिक और आत्मिक मृत्यु यात्रा है। इस मादक आशक्ति का दुःखपूर्ण परिणाम हमेशा मस्तिष्क को क्षति पहुँचाना, हत्या करना और आत्महत्या करना है।
लोग अपने जन्मजात पाप के कारण, तत्परता से उन झुकाव और मनोभाव का अनुगमन करते हैं जो शैतान ने तैयार किया है। इस अवस्था में शरीर अनियंत्रित संतुष्टि की खोज करता है। यौन अनैतिकता कामुकता की आग को नहीं बझा सकता पर यह ईंधन देता है। अवैध यौन सक्रियता कामुकता का समाधान नहीं है जैसे मद्यपान मदात्यय का समाधान नहीं है। सत्य यह है हमें हमारे कामुकता का सामना करना हैं। आत्मा का वह अंश जो अनन्तकाल तक जीवित रहता है, जब परमेश्वर का उद्धार के लिए आगे बढ़ता है, उनकी व्यवस्थाओं को सम्मान करने की खोजी करता है।
व्यभिचार, परस्त्रीगमन, समलिंगरति और पशुओं के साथ यौन सम्पर्क परमेश्वर के वचन में निषिद्ध किया गया है। (लैव्यव्यवस्था १८:२३; गलातियों ५:१९-२१)। अनैतिकता पीड़ा, मर्मभेदी दुःख, शोक संतप्तता, पाप और यौन आनुवंशिक बीमारी लेकर आता है। विशुद्धता स्वतः योग्यता और गरिमा का भाव लाता है। यह कल्पना करना घोर विरूपण है कि उँची विशिष्ट सिद्धांत वाले जब विपत्ति में जी रहे हैं तब निम्न नैतिक व्यक्ति के पास एक परम आनन्द और पूर्णता का जीवन है।
पाप और निर्लज्ज नास्तिकता का आध्यात्मिक अंधापन और अनैतिकता का दलदल के बीच, पवित्र बाइबल नैतिक व्यवहार का स्तर निश्चित करता है। सही और गलत के विषय में यह अविवाद्य और अनन्तकालीन अधिकार है।
मनुष्य जाति का प्रसारण के लिए और पति-पत्नी के बीच विवाह बंधपत्र का संवृद्धि के लिए परमेश्वर ने मनुष्य को यौन प्रवृति के साथ सृष्टि किया। वह इस इच्छा की परिपूर्णता को सिर्फ न्यायपूर्ण विवाह के अन्दर स्वीकृति देता है। (विवाह सब में आदर की बात समझी जाए, और विवाह-बिछौना निष्कलंक रहे, क्योंकि परमेश्वर व्यभिचारियों और परस्त्रीगामियों का न्याय करेगा।) (इब्रानियों १३:४)।
रोमियों के पुस्तक में प्रेरित पौलुस ने समलिंगरति पर परमेश्वर का न्याय के विषय में लिखा है। (इसलिए परमेश्वर ने उन्हें नीच कामनाओं के वश में छोड़ दिया; यहाँ तक कि उनकी स्त्रियों ने भी स्वाभाविक व्यवहार को उससे जो स्वभाव के विरूद्ध है, बदल डाला। वैसे ही पुरूष भी स्त्रियों के साथ स्वाभाविक व्यवहार छोड़कर आपस में कामातुर होकर जलने लगे, और पुरूषों ने पुरूषों के साथ निर्लज्ज काम करके अपने भ्रम का ठीक फल पाया, तो परमेशमवर ने भी उन्हें उनके निकम्मे मन पर छो
ड़ दिया कि वे अनुचित काम करें। वे तो परमेश्वर की यह विधि जानते हैं कि ऐसे ऐसे काम करनेवाले मृत्यु के दण्ड के योग्य हैं तौ भी न केवल आप ही ऐसे काम करते हैं वरन करनेवालों से प्रसन्न भी होते हैं) (रोमियों १:२६-२८, ३२)। यह सदोम और अमोरा का घृणित पाप था और उनपर परमेश्वर का न्याय उतर आता था (उत्पत्ति १९) शास्त्र के अनुसार यदि हम इन पापों में जीते हैं और उसे अभ्यास करते हैं तो पवित्र आत्मा को हमारे हृदय में रखना और मसीही जीवन जीना असम्भव है।
प्रिय पाठक, वास्तव में जीवन में खुश होने के लिए, स्वयं के साथ और परमेश्वर के साथ शान्ति में रहने के लिए, आपको अवश्य उनके साथ सहभागिता में आना होगा। पहचानिये और स्वीकार कीजिए कि आप एक पापी हैं और विश्वास कीजिए की यीशु आपके पापों को वहन कर क्रूस पर मरे। विजय आपका प्रतिक्षा कर रहा है।
जैसे ही आप अपने हृदय को परमेश्वर के लिए खोलेंगे और अपने पापों को स्वीकार करेंगे, वह आपको क्षमा करेगा। (यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है) (१ युहन्ना १:९)।
स्वेच्छा से अपने सम्पूर्ण जीवन को अपने उद्धारकर्त्ता यीशु को समर्पित कीजिए और सच्ची आज्ञाकारिता में उनके वचन और पवित्र आत्मा का अनुगमन कीजिए। शुद्ध विचार एक परिवर्तित जीवन का आशीष है जो हमारे कार्य और क्रियाकलाप में अद्भुत बदलाव लाता है। मसीह आपके जीवन की समस्याओं का सामना करने के लिए साहस देगा और आपके उपर हमला करने वाली परिक्षाओं से विजय पाने की सामर्थ्य देगा। अब यीशु के पास आईये, वह आपको बुला रहा है। (जब तक यहोवा मिल सकता है तब तक उसकी खोज में रहो, जब तक वह निकट है तब तक उसे पुकारो; ) (यशायाह ५५:६)।