Africa

सच्चे परमेश्वर पृथ्वी के सृष्टिकर्त्ता हैं

हमलोग पवित्र बाइबल में पढ़ते हैं: परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार उत्पन्न किया, अपने ही स्वरूप के अनुसार परमेश्वर ने उसको उत्पन्न किया, नर और नारी करके उसने मनुष्यों की सृष्टि की; और परमेश्वर ने उनको आशीष दी” (उत्पत्ति १:२७- २८)। परमेश्वर ने मनुष्य को अपनी सृष्टि का सर्वोच्च और सुप्रतिष्ठित बनाया। “प्रभु परमेश्वर ने उसके नथनों में जीवन का श्वास फूंक दिया; और मनुष्य जीवित प्राणी बन गया” (उत्पत्ति २:७)। वह चाहते हैं कि मनुष्य उनकी सेवकाई करे, और उनकी स्तुति करे, जैसे लिखा है: “हे हमारे प्रभु और परमेश्वर! तू ही महिमा, आदर और सामर्थ के योग्य है; क्योंकि तू ही ने सब वस्तुएं रची हैं; वे तेरी ही इच्छा से थीं और सृजी गयीं” (प्रकाशित वाक्य ४:११)। इसलिए उसकी सृष्टि को उसकी आराधना करनी चाहिए और केवल उसकी ही; “अवश्य है कि आराधना करनेवाले आत्मा और सच्चाई से उसकी आराधना करें” (यूहन्ना ४:२४)।

23 मई 2024 in  Cultural, Africa 8 minutes