सच्चे परमेश्वर पृथ्वी के सृष्टिकर्त्ता हैं परमेश्वर ने इस पृथ्वी को सुन्दर और उपजाऊ बनाया। छोटे-छोटे पौधे और पेड़ों के फल मनुष्य के आहार थे (उत्पत्ति १:२९)। सच्चे परमेश्वर ने अदन की वाटिका नामक सबसे सुन्दर वाटिका भी बनायी; और उसमें प्रथम पुरुष और स्त्री, आदम और हव्वा को रखा (उत्पत्ति २:८)। संसार में पाप प्रवेश किया प्रतिज्ञाबद्ध उद्धारकर्त्ता क्या परमेश्वर चाहते हैं कि मनुष्य उसकी आराधना करे? क्या परमेश्वर मूर्ति पूजा के विरूद्ध सावधान करके उनको आराधना की मनाही करते हैं? सच्चे परमेश्वर और मूरत के बीच अन्तर सच्चे परमेश्वर को पुकारे